आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति पुरानी, जनता चाहती है विकास
हरियाणा के खादय आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने पूर्व सीएम चौ.भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के उस बयान पर चुटकी ली है जिसमें हुड्डा ने इनेलो की रोहतक रैली को भाजपा की साजिश बताया था। नागर ने कहा कि आराेप-प्रत्याराेप की राजनीति पुरानी हो चुकी है और जनता अब विकास और काम की राजनीति चाहती है। नागर झज्जर में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना एप के शुभारम्भ मौके पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
एक सवाल का जवाब देते हुए नागर ने कहा कि कोविड काल में पूरी दुनिया में संकट था। पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ी है। भारत सबसे बड़ा उत्पादक है और सबसे बाजार भी है। भारत दुनिया की सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था है। इसलिए पहले इनकम टैक्स में छूट दी अब जीएसटी रिफॉर्म्स करते हुए लोगों को बड़ी सौगात मिली है।
खाद्य आपूर्ति मंत्री ने एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जीवन रक्षक दवाइयों पर जीरो जीएसटी, ज्यादातर खाद्य पदार्थों पदार्थों पर जीरो जीएसटी, बीमा पर जीएसटी जीरो सहित कृषि, मेडिकल यंत्रों, आईटी, कॉपी किताब सहित सभी अच्छी वस्तुओं के रेट कम हुए है। ट्रैक्टर के रेट 63 हजार रुपए तक कम हुए हैं।
वहीं बीडी सिगरेट सहित अन्य वस्तुओं के दाम बढ़ाएं हैं। यानी अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ सामाजिक सुधारों पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने झज्जर नागरिक अस्पताल परिसर में हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ एप का औपचारिक शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री नागर ने एप शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार व्यक्त किया।
मंत्री नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादे को निभाकर महिलाओं के सम्मान और सशक्तीकरण की दिशा में एक ठोस कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि यह योजना हरियाणा की बेटियों और महिलाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी, जिससे उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान पात्र महिलाओं का मौके पर ही डिजिटल एप के माध्यम से पंजीकरण किया गया। महिलाओं में योजना को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। मंत्री ने कहा कि अब महिलाएं मोबाइल एप के जरिए आसानी से योजना का लाभ ले सकेंगी, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी और सरल बनेगी।