अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को पुलिस ने माला पहनाकर किया शर्मसार
जिला पुलिस ने शहर में अतिक्रमण के खिलाफ एक नई मुहिम छेड़ी है जिसके तहत बुधवार को अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को फूल मालाएं पहनाकर शर्मसार किया गया। पुलिस की यह गांधीगिरी शहर में चर्चा का विषय रही। ट्रैफिक एसएचओ...
Advertisement
जिला पुलिस ने शहर में अतिक्रमण के खिलाफ एक नई मुहिम छेड़ी है जिसके तहत बुधवार को अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को फूल मालाएं पहनाकर शर्मसार किया गया। पुलिस की यह गांधीगिरी शहर में चर्चा का विषय रही। ट्रैफिक एसएचओ की टीम ने कृष्णा कॉलोनी में अतिक्रमण न करने की अपील की। इस दौरान दुकानदारों में खलबली मची और आनन- फानन में सामान को अंदर करते दिखाई दिए।
वहीं पुलिस ने भी फूलों की माला पहनाकर शर्मिंदा किया। इस मौके पर एसएचओ संजय ने बताया कि लोहारू ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके चलते काफी भीड़ भाड़ हो जाती है। उन्होंने कहा कि पुलिस व नगर परिषद की टीम द्वारा काफी बार दुकानदारों को समझाया गया था कि दुकान का सामान अपनी सीमित दायरे में ही रखें, ताकि भीड़ भाड़ ना हो।
Advertisement
फिर भी कुछ दुकानदारों ने सामान बाहर रखा था। दुकानदारों ने कहा कि आज पुलिस द्वारा अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया गया है। पुलिस ने बड़ी सादगी के साथ दुकानदारों को समझाया है जबकि अतिक्रमण करने वालों का चालान होना था।
Advertisement
