भारत-नेपाल के बीच तीन दिवसीय राष्ट्रीय टी-20 मैचों में खिलाडिय़ों का शानदार प्रदर्शन
दिव्यांग खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं : डॉ. अशोक गिरी
सांसद खेल उत्सव के तहत विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जी लिट्रा क्रिकेट ग्राऊंड में फिजिकल चैलेंजेड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीसीसीएआई) द्वारा भारत व नेपाल के बीच तीन दिवसीय राष्ट्रीय टी-20 मैचों का तीसरा दिन रहा। कप में सानिध्य श्री महंत डॉक्टर अशोक गिरी महाराज का रहा। इस दौरान विधायक घनश्याम सर्राफ व पीसीसीएआई अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया की अध्यक्षता रही।
महंत डॉक्टर अशोक गिरी महाराज ने कहा कि दिव्यांग खिलाडिय़ों में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस इसे निखारने की जरूरत है। इस अवसर पर मुंबई से राजकुमार गुप्ता, भारत केसरी सुनील पहलवान, हरियाणा कुस्ती फेडरेशन के उप प्रधान राजबीर पहलवान, आरएसएस के महामंत्री सुनील शास्त्री, सोनू पहलवान भारत कुमार अवॉर्डी, रविन्द्र छिकारा, बृजलाल सर्राफ, हारून रशीद, नरेश गर्ग ढिगावा, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, निदेशक सावित्री यादव, निदेशक सावित्री यादव, राजकुमार सुनसुना महासचिव, समाजसेवी लक्ष्मण गौड, नेपाल टीम के चेयरमैन सुल्टिम सेरपा, नेपाल टीम के कॉर्डिनेटर अतुल त्यागी सहित अनेक खेल प्रेमी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
