‘घर फूंक’ थिएटर सीरीज में नाटक ‘एक्सपायरी डेट’ का मंचन
रोहतक, 7 अप्रैल (हप्र)
सप्तक कल्चरल सोसाइटी द्वारा पठानिया वर्ल्ड कैंपस के सहयोग से आयोजित ‘घर फूंक’ थिएटर सीरीज में मंचित नाटक ‘एक्सपायरी डेट’ ने जीवन और मृत्यु पर तीखे सवाल उठाए। स्थानीय सोसर्ग स्टूडियो में अनमोल रंग साहित्य और कला संस्कृति ट्रस्ट द्वारा प्रस्तुत इस नाटक ने दर्शकों से भरे सभागार में अपने विचारोत्तेजक विषय, गहरे भावनात्मक क्षणों और सहज हास्य के चलते सभी को विशेष रूप से प्रभावित किया। चैतन्य सरदेश पांडे द्वारा लिखित इस नाटक में एक ऐसी कल्पनात्मक दुनिया को प्रस्तुत किया गया, जहां मृत्यु को शोक नहीं, बल्कि उत्सव के रूप में देखा जाता है। इसी दुनिया में लोगों को अपनी ‘एक्सपायरी डेट’ जानने की सुविधा दी जाती है। कहानी एक बुजुर्ग व्यक्ति नाना के इर्द-गिर्द घूमती है। फराह अनवर, पूजा, नवदीप, दिव्य, शोएब, अंकित राज, आशीष, अंकुर, गौरव और आध्या के अभिनय से सजे ‘एक्सपायरी डेट’ का निर्देशन और संगीत संयोजन पंकज ध्यानी ने किया। रूप सज्जा अनिल शर्मा, मंच सज्जा अंकुर जैन और प्रोडक्शन का संचालन विजय कुमार राजवंशी ने किया। मौके पर हरियाणवी और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित निर्देशक सुखबीर गिल, जाने माने थियेटर प्रोमोटर विश्वदीपक त्रिखा, डॉ. आनंद शर्मा, सुभाष नगाड़ा, डॉ. कृष्ण लाल, विष्णु मित्र सैनी, शीतल पहल, पंकज शर्मा, सप्तक के अध्यक्ष अविनाश सैनी, शक्तिसरोवर त्रिखा, अनिल शर्मा, डॉ. अमन वशिष्ठ, यतिन वधवा, जगदीप जुगनू, कर्नल सिंह, समीर शर्मा, ललित खन्ना, मनीष खरे, विक्रमादित्य, अंकुर, गर्व कोचर सहित अनेक नाट्य प्रेमी शामिल थे।