मोदी के मजबूत नेतृत्व से बदली भारत की तस्वीर : अरविंद शर्मा
सोनीपत, 12 जून (हप्र)
कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व की बदौलत अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर ही नहीं बल्कि गांव-शहर, गली-मोहल्लों में बदलते भारत को महसूस किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 11 साल की इस यात्रा के दौरान सरल, पारदर्शी व्यवस्था और वंचित, जरूरतमंद का उत्थान सुनिश्चित हुआ है।
‘संकल्प से सिद्धि’ अभियान के तहत जीटी रोड स्थित जिला भाजपा कार्यालय में सोनीपत जिला प्रभारी सतीश नांदल, विधायक निखिल मदान, विधायक पवन खरखौदा, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज, भाजपा नेता देवेंद्र कौशिक व माईराम कौशिक के साथ पत्रकार वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना के साथ देशवासियों को विकास की ओर आगे बढ़ा रहे हैं और इसी कड़ी में हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के संकल्पों की सिद्धि का गवाह बन रहा है।
उन्होंने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान पर एक देश-एक विधान की भावना पर आगे बढ़ते हुए भाजपा आज दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक राजनीतिक संगठन बन चुका है। इन 11 सालों में हम सभी ने मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के ‘संकल्प से सिद्धि’ तक लेकर जाने की गति को रफ्तार दी है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने कायराना आतंकी हमला करके 26 निर्दोष नागरिकों की जान लेकर मानवता पर हमला कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की भावना को समझते हुए कहा कि आतंकवाद और आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 7 मई की सुबह ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने अपनी मजबूत रणनीति के साथ पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को न केवल ध्वस्त किया, बल्कि दशकों से भारतीय जमीन पर आतंक के जिम्मेदार 100 से ज्यादा हॉर्डकोर आतंकियों का खात्मा कर दिया।
तीन दिवसीय भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन
केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित सरल केंद्र में तीन दिवसीय भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत एवं पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा ने फीता काटकर किया। कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि यह प्रदर्शनी विकसित भारत की दिशा में निरंतर अग्रसर होते देश की झलक प्रस्तुत करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया गया है, उसे साकार करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर कार्य कर रही हैं। यह प्रदर्शनी सरकार की नीतियों और जनहित में किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है। इस अवसर पर सोनीपत विधायक निखिल मदान, डीसी डॉ. मनोज कुमार, एसीयूटी योगेश दिल्हौर, भाजपा जिला प्रभारी सतीश नांदल, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज व एसडीएम सुभाष चंद्र आदि मौजूद रहे।