भाजयुमो जिलाध्यक्ष को धमकाने वाला काबू
चरखी दादरी (हप्र) :
भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष को धमकी देने सहित कई मामलों में फरार चल रहे बदमाश पवन बौंदिया को सीआईए पुलिस ने अवैध रिवाॅल्वर और 14 कारतूस के साथ काबू किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बता दें कि पिछले महीने शराब ठेकों को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गांव रणकोली निवासी पंकज गुर्जर पर हमला करने के साथ धमकी दी थी। इसमें बदमाश पवन बौंदिया सहित कईयों पर बौंद कलां थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था। पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि सीआईए पुलिस टीम के एएसआई दिलबाग सिंह, एचसी अमित, ईएचसी संदीप, सिपाही बजरंग लाल व सिपाही सुखबीर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दादरी-दिल्ली रोड 152 डी पुल के पास नाकाबंदी करते हुए काले रंग की स्काॅर्पियो गाड़ी को रुकवाकर तलाशी ली। इस दौरान पुलिस टीम ने गाड़ी से पवन उर्फ बौंदिया का काबू करते हुए उससे एक रिवाॅल्वर 14 कारतूस बरामद किए। वहीं पुलिस ने गाड़ी को भी कब्जे में लेते हुए सदर थाना पुलिस में केस दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार बदमाश पवन बौंदिया पर करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं और ये प्रदीप कासनी गैंग से जुड़ा है।