प्रदेश की जनता कांग्रेस को बार-बार आजमा चुकी : उमेद पातुवास
चरखी दादरी, 7 जुलाई (हप्र)
विधायक उमेद पातुवास ने सोमवार को बाढड़ा के दर्जनभर गांवों में ई रिक्शा वितरित किए और कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में आज विकास का नया दौर चल रहा है।
कांग्रेस जनता को भ्रमित करने के लिए ओच्छे हथकंडे अपना रही है, लेकिन देश व प्रदेश की जनता बार-बार कांग्रेस को आजमा चुकी है और अब उसको पूरी तरह नकार कर भाजपा के पक्ष में खड़ी है। बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने गांव कलियाणा, हड़ौदा, बडराई, बधवाना, झोझू कलां, चन्देनी, कादमा, चांदवास, दगड़ौली, डालावास, बाढड़ा, डांडमा, द्वारका व मन्दौली में स्वच्छता के लिए ई रिक्शा वितरित करते हुए ग्रामीणों को पोलीथीन मुक्त व स्वच्छ वातावरण बनाने का आह्वान किया। जल्द ही इस क्षेत्र को विकास के मामले में बड़ी सौगात मिलेगी। इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, भाजपा जिलाध्यक्ष इंजीनियर सुनील हड़ौदी, चेयरमैन सुधीर चांदवास, डा. अजय भांडवा, सज्जन डांडमा, शमशेर पंचगावां इत्यादि मौजूद रहे।