मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किसानों का दर्द, फसल कटाई करें या फिर कामकाज छोड़कर लाइनों में करें इंतजार

प्रदीप साहू/हप्र चरखी दादरी, 7 अप्रैल साहब...फसलों की कटाई करें या फिर काम-काज को छोड़कर भूखे-प्यासे अपने वाहनों के साथ लाइनों में खरीद का इंतजार करें। अल सुबह से पहुंचने पर भी मंडी में अपनी सरसों की फसल बेचने के...
चरखी दादरी की अनाज मंडी में पहुंची सरसों व गेहूं। -हप्र
Advertisement

प्रदीप साहू/हप्र

चरखी दादरी, 7 अप्रैल

Advertisement

साहब...फसलों की कटाई करें या फिर काम-काज को छोड़कर भूखे-प्यासे अपने वाहनों के साथ लाइनों में खरीद का इंतजार करें। अल सुबह से पहुंचने पर भी मंडी में अपनी सरसों की फसल बेचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। टोकन व्यवस्था ढीली होने कारण किसानों को परेशानियां हो रही हैं। उठान प्रक्रिया धीमा होने के कारण इस समय सरसों व गेहूं से पूरी मंडी अटी पड़ी है। मार्केट कमेटी सचिव द्वारा मंडी में व्यवस्थाओं के पुख्ता प्रबंधों का दावा किया है।

इस समय सरसों व गेहूं की मंडियों में आवक में काफी तेजी आई है। किसान अपने वाहनों में अनाज लेकर मंडी में बेचने पहुंच रहे हैं। बावजूद इसके टोकन व्यवस्था ढीली होने के कारण किसानों को घंटों लाइनों में लगना पड़ रहा है। किसान राजबीर सिंह, उमेद सिंह इत्यादि ने कहा कि इस समय गेहूं की कटाई करें या फिर अपनी फसल बेचने के लिए मंडी में इंतजार करें। मार्केट कमेटी सचिव विजय कुमार ने मंडी में सभी व्यवस्थाओं के पुख्ता प्रबंधों का दावा किया। साथ ही कहा कि इंट्री गेट पर कंप्यूटर आॅपरेटरों के अलावा कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई है ताकि किसानों को लाइनों में नहीं लगना पड़े। गेहूं व सरसों की खरीद प्रक्रिया सुचारू है और उठान प्रक्रिया में भी तेजी लाई जा रही है। एक-दो दिन में किसान या आढतियों को कोई परेशानी नहीं होगी।

Advertisement
Show comments