मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वृद्धाश्रम का होगा जीर्णोद्धार, सड़कों पर होगी रोशनी

भिवानी, 10 जनवरी (हप्र) शहर में वृद्धाश्रम का जल्द जीर्णोद्धार कराया जाएगा। इसी क्रम में शुक्रवार को विधायक घनश्याम सर्राफ ने नारियल फोड़क वृद्धाश्रम के नवीनीकरण के कार्य का शुभारंभ करवाया। इस दौरान नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह भी...
Advertisement

भिवानी, 10 जनवरी (हप्र)

शहर में वृद्धाश्रम का जल्द जीर्णोद्धार कराया जाएगा। इसी क्रम में शुक्रवार को विधायक घनश्याम सर्राफ ने नारियल फोड़क वृद्धाश्रम के नवीनीकरण के कार्य का शुभारंभ करवाया। इस दौरान नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। करीब 25 लाख रुपये की लागत से होने वाले नवीनीकरण कार्य से भवन की मरम्मत के साथ-साथ परिसर का भी सौंदर्यीकरण करवाया जाएगा। इनके अलावा वृद्धाश्रम के चारों तरफ की सड़क की मरम्मत करवा कर उस पर दुधिया रोशनी बिखेरने वाली लाइटें लगवाई जा रही हैं। विधायक घनश्याम सर्राफ द्वारा इस कार्य का शुभारंभ करवाए जाने पर क्षेत्र के बुजुर्गों में खुशी की लहर दौड़ गई। क्योंकि कई दिनों से बुजुर्ग इस भवन के जीर्णोद्धार का इंतजार कर रहे थे। विगत में सेक्टर-13 स्थित वृद्धाश्रम के भवन के नवीनीकरण के लिए यहां के लोगों ने विधायक घनश्याम सर्राफ को मांगपत्र सौंपा था। इस अवसर पर पार्षद सुभाष तंवर, सूर्या तंवर, संदीप यादव, संदीप सिंह, अभिषेक, पूर्व इन्वेस्टीगेटर सत्यवान, रामू जेवड़ी वाला, पोपली, सत्यवान के अलावा अनेक मौजूद थे।

Advertisement

जल्द मिलेगी सेक्टरवासियों को सौगात

वार्ड संख्या 2 के पार्षद संदीप यादव ने बताया कि जल्द ही सेक्टर के लोगों को ओर भी सुविधाएं मिलने जा रही हैं। विधायक घनश्याम सर्राफ व नप- चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने उनको भरोसा दिलाया कि जल्द ही एक्सचेंज वाली सड़क, हांसी महम रोड लिंक मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। सेक्टर के गंदे व बारिश के पानी की निकासी व पार्किंग सुविधा का कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा।

Advertisement
Show comments