महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का उद्देश्य : राजेश जून
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला से वर्चुअल माध्यम के जरिए योजना के ऐप का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं और अधिकारियों का स्वागत करते हुए विधायक राजेश जून ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह कदम महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए महत्वपूर्ण है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपये की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी। विधायक राजेश जून ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के साथ-साथ उनके सामाजिक सम्मान और स्वास्थ्य में भी सुधार लाएगी।
स्वास्थ्य जांच शिविर में महिलाओं की टीबी जांच, पोषण किट वितरण, 45 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिए चश्मे का वितरण और गर्भवती महिलाओं के लिए पीएमएसएमए कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अनिल कुमार, एसएमओ डॉ. विनय देशवाल, डॉ. ममता, डीएमएस डॉ. संदीप गुलिया सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।