भाविप की नई टीम को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ
जींद, 2 जुलाई (हप्र)
भारत विकास परिषद (भाविप) की जयंती शाखा ने शपथ ग्रहण एवं परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में नवनियुक्त अध्यक्ष दिनेश गर्ग और उनकी कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। नए सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर राजन चिलाना ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा मंडल के अध्यक्ष सुरेश मित्तल ने की।
इस अवसर पर संरक्षक मुकेश शर्मा, अशोक सिंगला, दिनेश गर्ग, नरेश जिंदल, राजीव गोयल, मोनिका बंसल, प्रवीण जिंदल, सोमनाथ गोयल उपस्थित रहे। नव नियुक्त अध्यक्ष दिनेश गर्ग व उनकी कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई और सभी को संगठन के कार्यों को और प्रभावी बनाने का संकल्प दिलाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजन चिल्लाना ने भारत विकास परिषद द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन सामाजिक एकता और सेवा भाव को मजबूती प्रदान करते हैं। हरियाणा मंडल के अध्यक्ष सुरेश मित्तल ने संस्था की कार्यशैली, मूल सिद्धांतों, संस्कार, सेवा, समर्पण, सहयोग व संपर्क पर विस्तार से प्रकाश डाला।