चाचा का बदला लेने को भतीजे ने की थी किसान की हत्या
गांव मदीना में किसान नरेंद्र की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए सीआईए गोहाना पुलिस ने बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। जांच में सामने आया है कि नरेंद्र ने करीब सात साल...
Advertisement
गांव मदीना में किसान नरेंद्र की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए सीआईए गोहाना पुलिस ने बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। जांच में सामने आया है कि नरेंद्र ने करीब सात साल पहले गांव के एक व्यक्ति से झगड़ा किया था। उसी रंजिश को लेकर उसके भतीजे अमन ने अपने साथी अजय उर्फ दाऊद (भंडेरी गांव) के साथ मिलकर यह हत्या की। 19 जुलाई की रात नरेंद्र अपने घर के बाहर चारपाई पर बैठा था। तभी बोलेरो में सवार हमलावरों ने उस पर लाठियों से हमला कर दिया। नरेंद्र भागा, लेकिन दूसरी गली में पकड़ कर उसे बेरहमी से पीटा गया। परिजन और ग्रामीण उसे पीजीआई रोहतक ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पत्नी की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। अब पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Advertisement
Advertisement
×