महिला खिलाड़ी की हत्या निंदनीय घटना : कलियाणा
चरखी दादरी, 11 जुलाई (हप्र)
गुरुग्राम में टेबल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव के सफल बनने के पीछे उसके पिता दीपक यादव की कड़ी मेहनत और जज्बा शामिल है। उन्होंने अपने हाथों से बेटी की हत्या क्यों की, इसकी जांच पुलिस कर रही है, लेकिन ऐसे भी पिता द्रोणाचार्य अवॉर्डी महाबीर फोगाट हैं जिनके जज्बे की बदौलत उनकी दो बेटियों गीता व बबीता फोगाट ने देश का नाम रोशन किया। राज्य कबड्डी खिलाड़ी नेहा कलियाणा ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है और कहा कि चरखी दादी के गांव बलाली में जन्मीं गीता और बबीता फोगाट की सफलता के बाद उनके परिवार की अन्य बेटियों ने देश-दुनिया में अपनी पहलवानी का लोहा मनवाया। इन सबके पीछे उनके पिता और पूर्व कुश्ती कोच महाबीर फोगाट की कड़ी मेहनत और जज्बा शामिल था। कुछ ऐसा ही जज्बा टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव के पिता दीपक यादव ने भी दिखाया, लेकिन बेटी की सफलता के बाद अचानक उनके एक निर्णय ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। स्टेट कबड्डी खिलाड़ी नेहा कलियाणा ने गुरुग्राम की बेटी खिलाड़ी की हत्या को निंदनीय बताया। नेहा ने कहा कि सरकार भी ऐसे मामलों पर ठोस फैसले ले ताकि बेटियां सुरक्षित हों और देश का नाम रोशन करें। नेहा ने कहा कि बेटियां देश का नाम रोशन कर रही हैं, वहीं एक पिता द्वारा बेटी की हत्या करना घिनौना कार्य है। ऐसा होता है तो हरियाणा की बेटियां देश को मेडल कैसे दिलाएंगी। ऐसी घटनाओं से समाज में गलत संदेश जाएगा।