Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दिखावा सिद्ध हुआ पालिका का अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदार फिर सड़कों पर काबिज

सफीदों नगर पालिका का अतिक्रमण हटाओ अभियान महज दिखावा साबित हुआ है। कुछ ही दिनों में ज्यादातर दुकानदारों ने फिर से सड़कों पर कब्जा जमा लिया है। शहर की मुख्य सड़कों पर दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर दूर तक...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
सफीदों नगर पालिका का अतिक्रमण हटाओ अभियान महज दिखावा साबित हुआ है। कुछ ही दिनों में ज्यादातर दुकानदारों ने फिर से सड़कों पर कब्जा जमा लिया है। शहर की मुख्य सड़कों पर दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर दूर तक सामान रखकर पैदल चलने वालों और वाहनों की आवाजाही मुश्किल कर दी है।कई दुकानदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पालिका अमले ने अभियान के समय इशारा किया था कि आज कब्जे हटा लो, बाद में जो करना है कर लेना। इसी कारण अतिक्रमण हटने के कुछ दिन बाद ही सड़कें फिर से दुकानों के कब्जे में आ गईं। वर्तमान में महात्मा गांधी रोड, मकबरा पीर रोड, महाराजा अग्रसेन चौक, मेन बाजार और रेलवे रोड की स्थिति सबसे खराब है।

30 अक्तूबर को चलाया गया यह अभियान कुछ ही घंटों में खानापूर्ति बनकर रह गया। जैसे ही पालिका का दस्ता आगे बढ़ा, पीछे से दुकानदारों ने दोबारा सड़क पर सामान, बोर्ड और फ्लेक्स लगा लिए। एमजी रोड, जो मिनी सचिवालय, बस स्टैंड, नई अनाज मंडी और आसपास के गांवों को जोड़ती है, वहां दुकानदारों ने 10 से 15 फुट तक कब्जा कर लिया है।

Advertisement

कई ने पक्के शेड और जनरेटर भी लगा रखे हैं। इन अवैध कब्जों के कारण सड़कों पर जाम और दुर्घटनाओं की स्थिति बनी हुई है, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। नगर के गणमान्य लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

Advertisement

Advertisement
×