मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

निगमायुक्त ने विधायक तेजपाल तंवर के साथ किया दौरा

गांवों के विकास कार्यों में तेजी लाने के अधिकारियों को दिए निर्देश
गुरुग्राम में सोमवार को नगर निगम के आयुक्त प्रदीप दहिया, विधायक तेजपाल तंवर के साथ उनके इलाके के बड़े गांव उल्लावास का दौरा कर समस्याओं की जानकारी लेते हुए। -हप्र
Advertisement
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने सोहना के विधायक तेजपाल तंवर के साथ सोमवार को गांव उल्लावास और रामगढ़ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और मौके पर ही कई मुद्दों के समाधान के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। दौरे के दौरान गांव उल्लावास के निवासियों ने विधायक तेजपाल तंवर के माध्यम से निगमायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने गांव में विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव का ढ़ाणी रास्ता, जिसे भूमिया मंदिर मार्ग के नाम से जाना जाता है, अत्यंत जर्जर स्थिति में है। इस रास्ते पर बरसात के दिनों में जलभराव हो जाता है, जिससे लोगों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि इसी रास्ते से बच्चे स्कूल जाते हैं, जिन्हें रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने निगमायुक्त से अनुरोध किया कि इस रास्ते का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जाए तथा जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए।

Advertisement

इसके साथ ही ग्रामीणों ने मुख्य सड़कों, नालियों, टूटे हुए रास्तों और सामुदायिक केन्द्र की खराब स्थिति के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गांव के विकास कार्यों में तेजी लाने की जरूरत है ताकि मूलभूत सुविधाएं हर घर तक पहुंच सकें। इस अवसर पर विधायक चौधरी तेजपाल तंवर ने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जा रहा है और हर मुद्दे का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इस मौके पर कार्यकारी अभियंता संदीप सिहाग व सहायक अभियंता कुलदीप यादव भी उपस्थित रहे।

 

Advertisement
Show comments