सांसद ने जलभराव से प्रभावित गांवों का दौरा किया, निकासी के करवाये इंतजाम
सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने जिला उपायुक्त और अन्य अधिकारियों के साथ महम हलके के जलभराव से ग्रस्त भैनी सुरजन सैमान, भैंनी महाराजपुर, भैंनी मातों व भैंनी भैरो बहलबा गांवों का दौरा किया। दरअसल ग्रामीणों ने राज्यसभा सांसद से गांवों में...
Advertisement
सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने जिला उपायुक्त और अन्य अधिकारियों के साथ महम हलके के जलभराव से ग्रस्त भैनी सुरजन सैमान, भैंनी महाराजपुर, भैंनी मातों व भैंनी भैरो बहलबा गांवों का दौरा किया। दरअसल ग्रामीणों ने राज्यसभा सांसद से गांवों में भारी बारिश के कारण जल भराव की शिकायत की थी, जिस पर सांसद ने तुरंत डीसी रोहतक और एसडीएम महम से बात की।
शुक्रवार सुबह सांसद और डीसी रोहतक सिंचाई विभाग के टेक्निकल अधिकारियों तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जलभराव से प्रभावित गांवों में पंहुचे और पानी की निकासी के तुरंत इन्तजाम करवाये। सैमान गांव के ग्रामीणों ने पानी निकासी के लिए लगी मोटरों के लिए बिज़ली कनेक्शन की शिकायत की, जिस पर डीसी रोहतक ने बिजली के स्थाई कनेक्शन देने के निर्देश बिजली विभाग के अधिकारियों को दिए।
Advertisement
Advertisement