मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जितना खुशियां बांटोगे, कई गुना होकर लौटकर आएंगी : दिनेश कपूर

‘सीखें एक घंटे में आनंदमय जीवन जीने की कला’ पर कार्यक्रम आयोजित
Advertisement

रेवाड़ी, 6 जुलाई (हप्र)हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में प्रेरणादायक कार्यक्रम ‘सीखें एक घंटे में आनंदमय जीवन जीने की कला’ का आयोजन रविवार को शहर की पंजाबी धर्मशाला में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि विहिप के महामंत्री राजकुमार यादव, जांगिड़ ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरज शर्मा जांगड़ा, गुरु नानक देव सिंह सभा बारा हजारी के प्रधान सरदार प्रीतपाल उपस्थित रहे।

संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि वर्तमान में जीवन की छोटी-छोटी खुशियों को दिल से महसूस करें। जितना आप खुशियां बांटोगे, कई गुना होकर वहीं खुशियां आप तक लौट कर आएगी। प्रधान अरुण गुप्ता, शिक्षाविद् बलबीर अग्रवाल व समाजसेवी प्रोफेसर सीएल सोनी ने कहा कि खुशियों का धन-दौलत से कोई संबंध नहीं है।

Advertisement

खुशियों का संबंध मन की संतुष्टि में है। महिला प्रधान निशा सीकरी, महिला संयोजक शशि जुनेजा, शिक्षाविद मधु गुप्ता व पूर्व नगर प्रधान सरोज भारद्वाज ने कहा कि प्रात: ब्रह्म मुहूर्त में प्रभु का ध्यान लगाने से अपने दिव्य स्वरूप का भान होता है। उल्लेखनीय सेवाओं के लिए गुरु तेग बहादुर शहीदी जत्थे के संयोजक सरदार कश्मीर सिंह, संजीव आर्य, राजेंद्र गेरा, हेमंत ग्रोवर, डॉक्टर सपना यादव, अमित सैनी व प्रदीप शर्मा को तुलसी, चांदनी, गिलोय, हार श्रृंगार, नींबू व गुलाब के पौधे भेंट किये।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news
Show comments