ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बंदर ने चार छात्राओं को नोचा, 4 को मारी खरोंच, एक की हथेली पर काटा

डर के चलते स्कूल करना पड़ा बंद, शिक्षिकाओं ने मिलकर भगाया
सोनीपत के पीएमश्री कन्या स्कूल में हथेली व हाथ दिखातीं पीड़ित छात्राएं। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 28 मई (हप्र)

मुरथल अड्डा स्थित पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को एक बंदर के आतंक के चलते स्कूल को बंद करना पड़ा। हालांकि बंदर से विद्यालय में प्रार्थना के बाद आतंक मचाना शुरू किया। बंदर कक्षा 9वीं के ब्लॉक में जा घुसा। यहां बंदर ने 4 छात्राओं को नोच डाला व एक छात्रा को काट लिया।

Advertisement

वहीं 4 अन्य छात्राओं को भी हल्की खरोंच लगी है। छात्राओं का नागरिक अस्पताल में इलाज करवाकर घर भेज दिया गया। प्राचार्य सुमन बाला ने जिला शिक्षा अधिकारी से बातचीत कर विद्यालय की छुट्टी कर दी। पीएमश्री राजकीय कन्या विद्यालय में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन विद्यालय में लगे पेड़ों पर कई बंदर बैठे रहते हैं।

बुधवार को एक बंदर अचानक उग्र हो गया। छात्राएं चीखने-चिल्लाने लगी तो बंदर ने कक्षा 9वीं की छात्रा संजना, राधिका, आंचल, खुशी को हाथ व पैर पर नोंच लिया, प्रिया को हथेली पर काट लिया। शिक्षिकाओं ने साहस दिखाते हुए बंदर को भगाया। घायल छात्राओं को नागरिक अस्पताल में इलाज करवाकर घर भेज दिया गया।

पहले भी कई बने हैं शिकार

शिक्षिका किरण ने बताया कि विद्यालय में करीब 520 छात्राओं के लिए मिड-डे-मील की व्यवस्था है। ऐसे में एक-दो बंदर पेड़ों पर मंडराते रहते हैं। यहां करीब दो हजार छात्राएं पढ़ रही हैं तो करीब 100 शिक्षक कार्यरत हैं। पहले भी दो शिक्षिका व कुछ छात्राओं के साथ बंदरों के काटने की घटना हो चुकी है।

प्राचार्य व शिक्षिकाओं ने प्रशासन से मांग की है कि विद्यालय परिसर में बंदरों को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करवाए जाए। अन्यथा बंदरों को पकड़वाया जाए, ताकि स्टाफ सदस्य व छात्राएं सुरक्षित महसूस कर सकें।

 

विद्यालय में अचानक एक बंदर कक्षा 9वीं के ब्लॉक में जा घुसा, जो उग्र हो गया। बंदर ने छात्रा की हथेली पर काट और 4 छात्राओं को नोंच लिया। छात्राओं का अस्पताल में इलाज करवाकर उन्हें घर भेज दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी से बातचीत कर स्कूल की छुट्टी कर दी गई। - सुमन बाला, प्राचार्य, पीएमश्री कन्या विद्यालय, मुरथल अड्डा सोनीपत

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News