विधायक ने शहीद सिद्धार्थ यादव की जयंती पर पौधारोपण कर दी श्रद्धांजलि
रेवाड़ी, 14 जुलाई (हप्र)अमर बलिदानी फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव की 28वीं जयंती पर सेक्टर-18 के पार्क में एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से सैकड़ों लोगों ने पौधे लगाए और वीर सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि बावल विधायक डॉ. कृष्ण कुमार रहे, जिन्होंने शहीद के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण दोनों का संदेश देते हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को वृक्षों की देखभाल का संकल्प भी दिलवाया।
इस अवसर पर मौजूद समाजसेवी, युवा, स्थानीय नागरिकों और विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि शहीद सिद्धार्थ यादव की स्मृति को सदा जीवित रखने के लिये इस पार्क में लगाए गए वृक्षों की रक्षा करेंगे। फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल उनके बलिदान को याद करने का एक माध्यम था, बल्कि समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में भी एक प्रेरणादायक कदम साबित हुआ।