विधायक ने एक करोड़ की लागत से 13 गलियों के कार्य का किया शिलान्यास
विधायक देवेंद्र कादियान ने शहर के वार्ड-7 स्थित न्यू अप्रूव्ड माईचंद कॉलोनी की 13 गलियों के निर्माण कार्य का नारियल तोड़कर शिलान्यास किया। इन गलियों के निर्माण पर करीब 1 करोड़ रुपये की लागत आएगी। विधायक कादियान ने कहा कि...
Advertisement
विधायक देवेंद्र कादियान ने शहर के वार्ड-7 स्थित न्यू अप्रूव्ड माईचंद कॉलोनी की 13 गलियों के निर्माण कार्य का नारियल तोड़कर शिलान्यास किया। इन गलियों के निर्माण पर करीब 1 करोड़ रुपये की लागत आएगी। विधायक कादियान ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। वे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार विकास कार्य करवा रहे हैं।
उन्होंने अधिकारियों को स्वीकृत परियोजनाओं का काम तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रस्तावित योजनाओं की टेंडर प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा। माईचंद कॉलोनी की गलियों का यह निर्माण कार्य भी इसी कड़ी का हिस्सा है।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अरुण त्यागी, पार्षद अंकित त्यागी, दिनेश अदलखा, वरुण जैन, टिंकू प्रधान, हरविंद्र त्यागी, अंकित मल्होत्रा व हरीश मदान आदि मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement