विधायक ने कोट मोहल्ले में बारिश से गिरे मकानों का किया निरीक्षण
विधायक निखिल मदान ने वार्ड नंबर-2 के कोट मोहल्ला क्षेत्र में टीले पर पहुंचकर भारी बारिश के कारण गिरे मकानों का निरीक्षण किया और निगम अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य के निर्देश दिए।
साथ ही सभी पीड़ित परिवारों को निजी कोष से 20-20 हजार रुपये की मदद भी मुहैया कराई। विधायक बृहस्पतिवार को निगम कमिश्नर हर्षित कुमार, निगम पार्षद सुरेंद्र नैय्यर और निगम के कनिष्ठ अभियंता राहुल दहिया के साथ कोट मोहल्ला के टीले पर मौका मुआयना करने पहुंचे। यहां बारिश से कई पुराने मकान गिर गए तथा कई मकानों में दरार आ गई। उन मकानों को एहतियाती तौर पर पहले ही खाली करवा लिया गया था इसलिए जान माल की कोई हानि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों द्वारा घटना स्थल का दौरा किया जाएगा और सभी पीड़ित मकान मालिकों को सरकार की तरफ से भी मुआवजा दिलवाया जाएगा।
निगम कमिश्नर हर्षित कुमार ने बताया कि टीले पर जहां-जहां से मिट्टी सरकी, वहां पर अस्थायी तौर पर मलबा हटाने का काम शुरू किया गया है। साथ ही बारिश बंद होते ही टीले की दीवार की मजबूती का काम शुरू किया जाएगा जिसमें इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। इसमें दीवार को कंक्रीट से पक्का करने का प्रस्ताव भी शमिल है।