विधायक ने शीतला माता एवं शिव परिवार मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का किया शुभारंभ
विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव ड़ोहर खुर्द में स्थित शीतला माता एवं शिव परिवार मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर सभी क्षेत्रवासियों...
Advertisement
विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव ड़ोहर खुर्द में स्थित शीतला माता एवं शिव परिवार मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर सभी क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की।
इसके उपरांत उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा, पर्यावरण की सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि पेड़-पौधे सिर्फ ऑक्सीजन देने का कार्य नहीं करते, बल्कि ये बहुमूल्य जड़ी-बूटियों का भी स्रोत हैं, जो जीवन रक्षक औषधियों के निर्माण में उपयोगी होती हैं।
Advertisement
गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक ओमप्रकाश यादव का फूल-मालाओं व पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने गांव के लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर कई मुद्दों का समाधान भी कराया। इस मौके पर गांव की सरपंच इंदु कुमारी, सुशीला यादव कंवर सिंह, प्रवीण कुमार,बहादुर सिंह सरपंच, श्याम सुंदर सरपंच, हरीश, हंसराज सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Advertisement