विधायक ने चंदौली व पबनेरा में 30 लाख के कार्यों का किया उद्घाटन व शिलान्यास
विधायक देवेंद्र कादियान ने गांव चंदौली व पबनेरा में नारियल फोड़कर करीब 30 लाख रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं भी रखीं जिस पर विधायक ने तुरंत अधिकारियों को फोन कर...
Advertisement
विधायक देवेंद्र कादियान ने गांव चंदौली व पबनेरा में नारियल फोड़कर करीब 30 लाख रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं भी रखीं जिस पर विधायक ने तुरंत अधिकारियों को फोन कर समाधान के निर्देश दिए। विधायक कादियान ने बताया कि चंदौली गांव में सामुदायिक केंद्र की जरूरत थी।
ग्रामीणों की मांग पर डी-प्लान से 13.5 लाख रुपये की लागत से इसका निर्माण कराया गया। इससे ग्रामीणों को सामूहिक कार्यों में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पबनेरा गांव में तालाब की रिटेनिंग वॉल बनाई जाएगी। इस पर करीब 16.5 लाख रुपये खर्च होंगे। इससे बरसात में पानी ओवरफ्लो नहीं होगा और आसपास के प्लॉटों में पानी नहीं भरेगा। इस मौके पर सरपंच पूनम, प्रवीन, टिंकू सरपंच उमेदगढ़, कर्मबीर सरपंच हसनपुर, सतीश पूर्व सरपंच, हवा सिंह, ईश्वर, कलीराम, संतलाल और दीपक मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement