मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सेना की मदद के लिये लगाये रक्तदान शिविर में विधायक ने किया खूनदान

रेवाड़ी, 12 जुलाई (हप्र) कोसली विधानसभा क्षेत्र गांव लीलोढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सेना की मदद के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ भाजपा विधायक अनिल यादव ने किया। उन्होंने रक्तदान भी किया। युवा एकता क्लब...

रेवाड़ी, 12 जुलाई (हप्र)

कोसली विधानसभा क्षेत्र गांव लीलोढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सेना की मदद के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ भाजपा विधायक अनिल यादव ने किया। उन्होंने रक्तदान भी किया। युवा एकता क्लब द्वारा आयोजित इस शिविर में गांव के सरपंच व ग्रामीण मौजूद रहे। इस मौके पर ग्रामीणों ने वर्षा के दौरान गांवों में जलभराव की समस्याओं को उठाया।

इसके जवाब में विधायक यादव ने हरियाणा राज्य सडक़ विकास निगम के महाप्रबंधक को कोसली हलके में क्षतिग्रस्त सडक़ों के पुनर्निर्माण के निर्देश दिये। जलभराव की स्थिति का अवलोकन करने के बाद विधायक ने कहा कि इस समस्या को दूर करने के लिए गांवों में मोटर पंप व ट्रैक्टर आदि मशीनरी लगाई जाएगी।

Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news