विधायक ने रेजांगला शहीद स्मारक की सफाई की और फिर दीप जलाकर किया नमन
दीपावली पर शहीदों और सफाई के नाम भी दीए जलाएं : लक्ष्मण यादव
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के नेतृत्व में आई लव रेवाड़ी टीम द्वारा शुरू किए स्वच्छता अभियान के 52 सप्ताह पूरे होने पर रविवार को रेजांगला शहीद स्मारक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टीम ने पहले शहीद स्मारक की साफ सफाई की। इसके बाद दीप जलाकर वीर शहीदों को नमन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि शहीदों की बदौलत ही हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने लोगों से दीपावली पर 2 दीये और जलाने का आह्वान करते हुए कहा कि हम एक दीया वीर शहीदों के नाम का और एक दीया स्वच्छता के नाम जरूर जलाएं। जिस तरह हम दीपावली पर अपने घरों, कार्यालयों और प्रतिष्ठानों की सफाई करते हैं वैसे ही हमें हर रोज अपने आसपास गली, मोहल्ला, सार्वजनिक स्थानों आदि की भी सफाई करनी चाहिए।
विधायक ने आई लव रेवाड़ी टीम के सभी सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि करीब एक साल पहले इस टीम द्वारा चलाए गए सफाई अभियान के परिणाम अब दिखाई देने लगे हैं। उन्होंने लोगों को दीपावाली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आई लव रेवाड़ी की टीम सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
विधायक ने ‘बजाओ ढोल स्वागत में मेरे प्रभु राम आय हैं’ भजन गाया। इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति गीतों से जोश भरने के साथ-साथ योगासन की विभिन्न क्रियाएं की।