Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विधायक ने रेजांगला शहीद स्मारक की सफाई की और फिर दीप जलाकर किया नमन

दीपावली पर शहीदों और सफाई के नाम भी दीए जलाएं : लक्ष्मण यादव विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के नेतृत्व में आई लव रेवाड़ी टीम द्वारा शुरू किए स्वच्छता अभियान के 52 सप्ताह पूरे होने पर रविवार को रेजांगला शहीद...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी के रेजांगला युद्ध स्मारक पर शहीदों को नमन करते हुए विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व अन्य।-हप्र
Advertisement

दीपावली पर शहीदों और सफाई के नाम भी दीए जलाएं : लक्ष्मण यादव

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के नेतृत्व में आई लव रेवाड़ी टीम द्वारा शुरू किए स्वच्छता अभियान के 52 सप्ताह पूरे होने पर रविवार को रेजांगला शहीद स्मारक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टीम ने पहले शहीद स्मारक की साफ सफाई की। इसके बाद दीप जलाकर वीर शहीदों को नमन किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि शहीदों की बदौलत ही हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने लोगों से दीपावली पर 2 दीये और जलाने का आह्वान करते हुए कहा कि हम एक दीया वीर शहीदों के नाम का और एक दीया स्वच्छता के नाम जरूर जलाएं। जिस तरह हम दीपावली पर अपने घरों, कार्यालयों और प्रतिष्ठानों की सफाई करते हैं वैसे ही हमें हर रोज अपने आसपास गली, मोहल्ला, सार्वजनिक स्थानों आदि की भी सफाई करनी चाहिए।

Advertisement

विधायक ने आई लव रेवाड़ी टीम के सभी सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि करीब एक साल पहले इस टीम द्वारा चलाए गए सफाई अभियान के परिणाम अब दिखाई देने लगे हैं। उन्होंने लोगों को दीपावाली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आई लव रेवाड़ी की टीम सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Advertisement

विधायक ने ‘बजाओ ढोल स्वागत में मेरे प्रभु राम आय हैं’ भजन गाया। इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति गीतों से जोश भरने के साथ-साथ योगासन की विभिन्न क्रियाएं की।

Advertisement
×