लूटपाट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने की महिला की हत्या,
शरीर पर पहने हुए गहने भी गायब, मृतका घर पर अकेली रहती थी
लूटपाट के लिये घुसे बदमाशों ने शुक्रवार को घर में अकेली रह रही महिला की निर्ममता से हत्या कर दी और उसके पहने हुए गहने लूटकर फरार हो गए। इस हत्याकांड का खुलासा शनिवार को पड़ोसियों ने किया तो जाटूसाना थाना पुलिस दलबल सहित मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने कमरे से एक लोहे का सरिया बरामद किया है।
माना जा रहा है लूटपाट का विरोध करने बदमाशों ने महिला की हत्या कर दी। जानकारी अनुसार गांव मसीत में 48 वर्षीय विवाहिता सुनीता घर में अकेली रहती थी। उसका बेटा अर्जुन पठानकोट में बीएससी नर्सिंग का छात्र है और पति प्यारे लाल चित्तौड़गढ़ में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते है। उनकी दो बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है।
बेटे अर्जुन ने पुलिस को बताया कि 17 जुलाई को उसकी मां से बात हुई थी। 18 जुलाई की सुबह से शाम तक उसने कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनका फोन बंद आ रहा था। उसे जब कुछ संदेह हुआ तो उसने पड़ोसी अजय को घर जाकर मां से बात कराने के लिए कहा। पड़ोसी अजय जब घर पहुंचा तो मेन गेट का दरवाजा बंद था, लेकिन अंदर कमरे के दरवाजे खुले हुए थे।
वह कमरे में गया तो फर्श पर सुनीता मृत पड़ी थी। अजय ने इसकी सूचना पुलिस व बेटे अर्जुन को दी। शनिवार को पिता प्यारेलाल व बेटा अर्जुन गांव पहुंचे। सूचना पाकर कोसली के डीएसपी व जाटूसाना थाना पुलिस दलबल सहित मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक व फिंगरप्रिंट्स टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। जांच पड़ताल में हत्या में प्रयोग किया गया खून से सना हुआ सरिया पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
मृतका के कानों की बाली व गले के जेवर गायब थे। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद घर को सील कर दिया और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार को मृतका के शव का पोस्टमार्टम हुआ। कोसली डीएसपी विद्यानन्द ने कहा कि हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। हत्यारों का सुराग निकालने के लिए थाना साइबर, जाटूसाना थाना पुलिस व सीआईए टीमें जुट गई हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी देखा जा रहा है। मृतका के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।