जोत महोत्सव में छुपा है एकता और प्रेम का संदेश : कमल दिवान
हरिद्वार के पवन धाम आश्रम और जगन्नाथ धाम ट्रस्ट में श्रावण के अवसर पर आयोजित ज्योत महोत्सव अलौकिक और आध्यात्मिक आयोजन बन गया। सोनीपत से गए हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में देवभूमि हरिद्वार में धार्मिक उल्लास और अध्यात्म का संगम देखने को मिला। समारोह का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण और देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना के साथ हुआ। जिसमें कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी रहे कमल दिवान ने भी भाग लिया।
इसके बाद पावन ज्योत प्रज्वलन की दिव्य रस्म संत-महात्माओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और आम श्रद्धालुओं की भागीदारी में संपन्न हुई। भजन संध्या, धार्मिक प्रवचन, दीपदान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजन के प्रमुख आकर्षण रहे।
मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल दिवान ने हरिद्वार के पवन धाम आश्रम, सरोवर मार्ग और जगन्नाथ धाम ट्रस्ट, भीमगोडा में आयोजित महोत्सव में कहा कि यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि समाज को जोडऩे वाला पर्व है। इसका उद्देश्य आध्यात्मिक जागरण, धार्मिक आस्था, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक समरसता को प्रोत्साहित करना है।
उन्होंने कहा कि आयोजन की सफलता में श्रीसेवा समिति, महावीर दल, नंदवानी नगर सोनीपत, प्रधान हरीश चावला, स्थानीय प्रशासन, स्वयंसेवकों और नागरिकों का विशेष योगदान रहा। समापन सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिसमें श्रद्धालु भावविभोर हो गए।