मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मेयर ने जल शोधन संयंत्र के वाटर टैंक में जमा मिट्टी निकालने के दिए निर्देश

मेयर राजीव जैन ने लाइन पार इलाके में लगातार गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायत मिलने पर महलाना रोड स्थित जल शोधन संयत्र का निरीक्षण किया और वाटर टैंक में जमा मिट्टी निकालने के निर्देश दिए। मुआयना करने पर पाया...
सोनीपत के महलाना रोड स्थित जल शोधन संयत्र का निरीक्षण करते मेयर राजीव जैन। -हप्र
Advertisement

मेयर राजीव जैन ने लाइन पार इलाके में लगातार गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायत मिलने पर महलाना रोड स्थित जल शोधन संयत्र का निरीक्षण किया और वाटर टैंक में जमा मिट्टी निकालने के निर्देश दिए। मुआयना करने पर पाया कि टैंक में मिट्टी भरने के कारण ही गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। मेयर राजीव जैन ने मौके पर उपमंडल अभियंता देवेंद्र खासा तथा सुपरवाइजर नरेंद्र को बुलाया और सारी व्यवस्था जांची। एक टैंक के आधे हिस्से में ऊपर तक मिट्टी जमा हो चुकी है, इसलिए पेयजल आपूर्ति के दौरान पहले 10-15 मिनट तक गंदा पानी आने की शिकायतें मिल रही हैं। देवेंद्र खासा ने बताया कि एक दिन में टैंक की गाद निकालने का प्रयास किया जायेगा।

मेयर ने सिटी पुलिस स्टेशन से कालूपुर चुंगी स्थित बूस्टिंग स्टेशन तक क्षतिग्रस्त पेयजल आपूर्ति की पुरानी प्लॉस्टिक लाइन को भी बदलने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा की लाइन के क्षतिग्रस्त होने की वजह से गंदा पानी मिक्स हो रहा है।

Advertisement

उन्होंने कालूपुर चुंगी स्थित नये बूस्टिंग का भी दौरा किया और मोटर में आ रही खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। मेयर जैन ने कहा कि भारी बरसात होने के कारण भी सीवर लबालब भर गए हैं और पानी की लाइन सीवर लाइन के साथ-साथ हैं। सीवर ऊपर तक भर जाने के कारण भी गंदा पानी मिक्स होकर सप्लाई हो जाता है। इसके लिए गलियों में गड्ढे खोदकर पानी की सप्लाई चेक करके भी शिकायतों को दूर किया जा रहा है।

Advertisement