मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शहीदी पार्क में पेडों की कटाई का मामला 

जांच के लिए कमेटी का गठन
Advertisement

प्रथम शर्मा/हप्र

झज्जर, 4 जुलाई

Advertisement

एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशभर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान चला रहे हैं, वहीं दूसरी ओर, शहीदी पार्क में हरियाली पर कुल्हाड़ी चलाई गई और देखते ही देखते कई हरे-भरे पेड़ काटकर उनकी लकड़ियां ट्राॅलियों में भरकर बेचने की योजना बना डाली गई। यह काम इतनी तेजी से हुआ कि दो-दिनों के अंदर इन पेड़ों को काट भी दिया और उन्हें अवैध रूप से ट्रालियों में भरकर बाहर बेचने के लिए रवाना भी कर दिया गया। सवाल है कि वे कौन लोग है जिनकी नजर पार्क पर पड़ी। शहीदी पार्क के हरे-भरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाने का मामला संज्ञान में आने के बाद जिला प्रशासन ने इस मामले में जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है। एडीसी के नेतृत्व में बनी कमेटी जांच के बाद अपनी रिपोर्ट देगी और उसके बाद ही कार्रवाई की जा सकेगी। कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि यह जघन्य अपराध है। शहीदी पार्क के जिन हरे-भरे पेड़ पर कुल्हाड़ी चलाकर हरियाली का नष्ट किया गया है उनकी प्रमीशन वन विभाग से नहीं ली गई थी। इस मामले में भ्रष्टाचार की बूं आती है। मामला गंभीर है और वह चाहेंगी कि मामले की निष्पक्षता से जांच हो और जो लोग भी दोषी है उनके खिलाफ कार्यवाहीं हो। मामला विस के पटल पर भी उठाया जाएगा।

Advertisement
Show comments