सरपंच पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाकर स्प्रे पीने वाले की मौत
सिरसा, 6 मार्च (हप्र)
ओढ़ां थाना क्षेत्र के गांव खाई शेरगढ़ में सरपंच पर जान से मारने की धमकी देकर स्प्रे पीने वाले की मौत हो गई है।
पुलिस ने मृतक के दिए बयान के आधार पर सरपंच राहुल गोदारा उर्फ मोनू के खिलाफ मामला दर्ज किया है। स्प्रे के इलाज के लिए मेडिसिटी अस्पताल में उपचाराधीन मलकीत सिंह निवासी खाई शेरगढ़ ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कांट्रेक्ट पर लैब अटेंडेंट के पद पर कार्यरत है। उसकी दो बेटियां व एक बेटा है।
उसने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 3 मार्च को रात्रि साढ़े 9 बजे उसके मोबाइल पर सरपंच राहुल गोदारा का फोन आया। सरपंच ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
क्यों और किस कारण से धमकी दी, यह सरपंच ने नहीं बताया। धमकी की वजह से वह बुरी तरह से डर गया और इसी वजह से उसने अगले दिन सुबह 5 बजे घर के बाहर बनी खाद व बीज की दुकान से खेतों में डालने वाला स्प्रे पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसके भाई सुभाष ने उसे उपचार के लिए मेडिसिटी अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस द्वारा बयान दर्ज करने पर पुलिस को हालात संदिग्ध प्रतीत हुए। इस पर पुलिस ने रोजनामचा में रपट दर्ज की, लेकिन अगले दिन 5 मार्च को सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर मेडिसिटी अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई कि मलकीत की ईइलाज के दौरान मौत हो गई है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। ओढ़ां पुलिस ने मामले में सरपंच राहुल गोदारा के खिलाफ केस दर्ज किया है।