युवाओं को अनुशासित एवं प्रशिक्षित करना एनसीसी का मुख्य उद्देश्य : कर्नल गुणपाल
11 हरियाणा एनसीसी बटालियन रोहतक के ग्रुप कमांडर कर्नल गुणपाल सिंह ने बृहस्पतिवार को वैश्य महाविद्यालय भिवानी की एनसीसी इकाई का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ 11 हरियाणा बटालियन भिवानी के एडम ऑफिसर कर्नल थाॅमस कूटी वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.संजय गोयल, एनसीसी ऑफिसर कैप्टन डॉ. अनिल तंवर, डॉ मनीष, लेफ्टिनेंट डॉ. रीना, सूबेदार मेजर डी गोपालाकृष्णन एवं सूबेदार सुरेन्द्र उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने कहा कि एन.सी.सी. विद्यार्थियों को अनुशासित करने का सशक्त माध्यम है। वहीं एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर रोहतक के कमांडर कर्नल गुणपाल सिंह ने कहा कि सभी क्षेत्रों में नेतृत्व प्रदान करने और राष्ट्र की सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहने के लिए संगठित, प्रशिक्षित और प्रेरित युवाओं का मानव संसाधन बनाना एनसीसी का मुख्य उद्देश्य है। 11 हरियाणा बटालियन भिवानी के एडम ऑफिसर कर्नल थामस कूटी ने कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल एवं प्रेरित करने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करता है। एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ. अनिल तंवर ने कैडेट्स को प्रोत्साहित किया वहीं एनसीसी अधिकारी डॉ मनीष कुमार एवं लेफ्टिनेंट डॉ रीना ने महाविद्यालय में पधारे सभी अधिकारियों का धन्यवाद किया।