ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

डीएलएसए का मुख्य उद्देश्य न्याय सबके लिए : सेशन जज

भिवानी के गांव कुडल स्थित वीर शहीद बनवारी लाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस और जनसंख्या नियंत्रण दिवस के अवसर पर एक बहुआयामी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए)...
भिवानी में बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थी, अतिथि व स्टाफ सदस्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी के गांव कुडल स्थित वीर शहीद बनवारी लाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस और जनसंख्या नियंत्रण दिवस के अवसर पर एक बहुआयामी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) की विशेष भूमिका रही। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के चेयरमैन डीआर चालिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) पवन कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश देशराज चालिया ने कहा कि डीएलएसए द्वारा विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य न्याय सबके लिए है। न्याय, मानवाधिकार और समानता के प्रति वैश्विक प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हर नागरिक को कानून की जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपने अधिकारों का प्रयोग कर सके और अपने कर्तव्यों को समझ सके। उन्होंने कहा कि न्याय केवल अदालत तक सीमित नहीं, बल्कि यह समाज के हर वर्ग तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों को नि:शुल्क विधिक सहायता योजना, बच्चों व महिलाओं के अधिकार और फास्ट ट्रैक अदालतों के कार्यों के बारे में जानकारी दी। इसके पश्चात अतिथियों, कॉलेज स्टाफ, विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने मिलकर विद्यालय परिसर और आसपास नीम, पीपल, गुलमोहर, अमरूद आदि के पौधे लगाए।

Advertisement

Advertisement