स्वतंत्रता दिवस पर शहर के प्रमुख चौराहों का होगा सौंदर्यकरण
उपायुक्त साहिल गुप्ता ने कहा कि स्थानीय भीम खेल परिसर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए शहर के प्रमुख चौराहों को फूल-मालाओं व रंग-बिरंगी लाईटों से सजाया जाए। स्वतंत्रता दिवस पर शहर की भव्यता व रौनकता देखते ही बननी चाहिए। उन्होंने शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उपायुक्त गुप्ता मंगलवार को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर स्थानीय डीआरडीए सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि शहर के प्रमुख संपर्क मार्ग पर शानदार प्रवेश द्वार बनाए जाएं ताकि आगंतुकों को शहर की सुंदरता अलग ही नजर आए। एसडीएम भिवानी को समारोह का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर राष्ट्रगान की धुन के साथ मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा। परेड निरीक्षण के बाद मुख्य अतिथि अपना संबोधन देंगे। उसके बाद मार्च पास्ट की टुकडियां राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए मंच के सामने से गुजरेंगी। उन्होंने कहा कि 13 अगस्त को समारोह की फुलड्रेस अंतिम रिहर्सल होगी। उन्होंने कहा कि शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूलों को ही समारोह में शामिल किया जाए। डीसी ने नगर परिषद को समारोह स्थल के अलावा प्रमुख चौराहों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। समारोह के दौरान जिला प्रशासन द्वारा मुख्य अतिथि के हाथों स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध वीरांगनाओं का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी।