मसीतां हत्याकांड में पांच हजार का इनामी मुख्य आरोपी चंडीगढ़ से गिरफ्तार
डबवाली, 6 मई (निस)
जिला पुलिस डबवाली ने मसीतां हत्याकांड में मुख्य आरोपी कुलदीप उर्फ भाऊ को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है। वह मौजगढ़ के मानी हत्याकांड, मसीता हत्याकांड व निलियांवाली कांड में वांछित था। सोमवार को जिला पुलिस ने उस पर पांच हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए सीआईए डबवाली, थाना शहर व साइबर सेल की स्पेशल टीमें गठित की गई। मामले के अनुसार, 22 अप्रैल को गुरसेवक व उसके भाई का दोस्त दीपक निवासी मसीतां अपनी बाइक पर घर जा रहे थे। पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग की। गोलियां गुरसेवक व उसके दोस्त दीपक को लगी, जबकि गुरसेवक की मौत हो गयी थी। डबवाली एसपी निकिता खट्टर ने बताया कि गुरसेवक के भाई सर्वजीत के बयान पर रेकी करने वाले दो आरोपी कुलदीप सिंह पंच व इकबाल और अमरदीप को वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। अब कुलदीप को गिरफ्तार किया है। कुलदीप पर पांच मामले दर्ज हैं। वहीं दूसरी ओर मृतक गुरसेवक सिंह की बहन ने पुलिस पर हत्याकांड में नामजद डबवाली निवासी संजय कटारिया को बचाने के आरोप लगाये हैं।