बदमाशों के निशाने पर आए निराकार मंदिर के महंत को मिला 12 गांवों के लोगों का साथ
जसमेर मलिक/हप्र
जींद, 19 मार्च
बदमाशों के निशाने पर आए जींद के गांव खरकरामजी के निराकार मंदिर के महंत सुखबीर दास को बृहस्पतिवार को खरकरामजी समेत आसपास के एक दर्जन गांवों के लोगों ने खुला समर्थन दिया। एक दर्जन गांवों के लोगों ने पंचायत कर कहा कि महंत से एक बदमाश द्वारा 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगना गंभीर मामला है। बदमाशों को ये समझ लेना चाहिए कि महंत सुखबीर दास अकेले नहीं हैं। उनके साथ पूरे क्षेत्र के तमाम गांवों के लोग मजबूती से खड़े हैं। पंचायत ने एक प्रस्ताव पारित कर महंत से गांव बुटाना के बदमाश द्वारा रंगदारी मांगे जाने की निंदा करते हुए जींद पुलिस से महंत की सुरक्षा बढ़ाने और बदमाश को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।
गांव खरकरामजी के निराकार मंदिर परिसर में बृहस्पतिवार को खरकरामजी, बराह कलां, बराह खुर्द, सुंदरपुर, भिड़ताना, चाबरी व रधाना समेत लगभग एक दर्जन गांवों के गणमान्य लोगों की पंचायत हुई। बराह खुर्द के सरपंच राजा की अध्यक्षता में हुई पंचायत में कहा गया कि महंत सुखबीर दास कभी भी किसी विवाद में नहीं रहे हैं। बचपन से निराकार मंदिर की सेवा में लगे हैं। उनके महंत बनने के बाद निराकार मंदिर परिसर का बहुत तेजी से विकास हुआ। जींद पुलिस प्रशासन को मामले को गंभीरता से लेते हुए महंत सुखबीर दास की सुरक्षा बढ़ानी चाहिए और उक्त बदमाश को तुरंत गिरफ्तार कर जेल में डाला जाए। इन सभी गांवों के गणमान्य लोगों ने कहा कि अब तक पुलिस प्रशासन ने जो कार्रवाई की है, उससे ग्रामीण संतुष्ट हैं, लेकिन अभी बदमाश की गिरफ्तारी बाकी है, जो तुरंत होनी चाहिए। पुलिस प्रशासन को मामले की तह तक जाकर ये पता लगाना चाहिए कि इसके पीछे किसी और का हाथ तो नहीं। बता दें कि जींद सदर थाना पुलिस ने सचिन बुटाना के खिलाफ पिछले सप्ताह केस दर्ज किया था। अभी तक बदमाश सचिन पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। पंचायत में बराह खुर्द गांव के पूर्व सरपंच सूबे सिंह, सिंधवीखेड़ा से राजवीर कटारिया, बराह खुर्द के सरपंच पाला, खरकरामजी के बलबीर फौजी, तेलुराम, अजमेर सरपंच, रधाना के पूर्व सरपंच नरेश कोच मौजूद रहे।