मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नपा बैठक में पारित कार्यों की सूची नगर आयुक्त को भेजी

कनीना नगरपालिका क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर पालिका प्रशासन सतर्क व प्रयत्नशील हो गया है। इस बारे में हाल ही में आयोजित की गई बैठक में सभी 14 वार्डों के लिए पारित किए गए करीब 150 विकास कार्यों की...
डाॅ. रिम्पी, चेयरपर्सन
Advertisement

कनीना नगरपालिका क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर पालिका प्रशासन सतर्क व प्रयत्नशील हो गया है। इस बारे में हाल ही में आयोजित की गई बैठक में सभी 14 वार्डों के लिए पारित किए गए करीब 150 विकास कार्यों की सूची जिला नगर आयुक्त को भेजी गई है। उनकी मंजूरी मिलने के बाद कार्यों पर कार्य शुरू होने की संभावना है। इस बारे में नगरपालिका कनीना की चेयरपर्सन डाॅ. रिम्पी लोढ़ा ने बताया कि कनीना में सबसे बडी समस्या गंदे पानी के निकासी की है। होलीवाला जोहड़ से पानी निकासी कर उसे एसटीपी के रास्ते उसे पीपल वाली बणी में भेजे जाने की योजना तैयार की जा रही है जिसके तैयार होने के बाद कनीना में जलभराव की समस्या नहीं रहेगी। इसके अलावा माणक वाली बणी में कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित किया गया है जहां पर टेंडर लेने वाली एजेंसी ने अपना कार्य शुरू कर दिया है। नपा सचिव कपिल कुमार ने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र में सघन स्वच्छता अभियान जारी है जो आगामी 2 अक्तूबर तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नपा के सभी 14 वार्डों में सफाई की जा रही है वहीं पौधारोपण किया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement
Show comments