Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शहीद उधम सिंह का जीवन युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत: घनश्याम सर्राफ

विभिन्न संगठनों ने मनाया शहीद उधम सिंह बलिदान दिवस शहीद उधम सिंह का बलिदान दिवस बृहस्पतिवार को पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ के नेतृत्व में स्थानीय बाग कोठी स्थित उनके कार्यालय में मनाया गया। भाजपा स्वच्छता विभाग के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में शहीद उधम सिंह के चित्र पर नमन करते हुए विधायक घनश्याम सर्राफ व अन्य। -हप्र
Advertisement

विभिन्न संगठनों ने मनाया शहीद उधम सिंह बलिदान दिवस

शहीद उधम सिंह का बलिदान दिवस बृहस्पतिवार को पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ के नेतृत्व में स्थानीय बाग कोठी स्थित उनके कार्यालय में मनाया गया। भाजपा स्वच्छता विभाग के जिला संयोजक रमेश सैनी ने बताया कि इस दौरान विधायक घनश्याम सर्राफ के नेतृत्व में अनेक लोगों ने शहीद उधम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और समाज व राष्ट्र की तरक्की में उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि शहीद उधम सिंह ने जलियावाला नरसंहार कांड का बदला जनरल डायर को उन्ही के देश इंग्लैंड में जाकर उनकी हत्या कर लिया। हमारी युवा पीढ़ी को शहीद उधम की कुर्बानी व देश की स्वतंत्रता के लिए किए गए संघर्ष से सबक लेना चाहिए। साथ ही, उधम सिंह के दिखाए मार्ग पर चलकर देश की एकता व अंखड़ता के लिए कार्य करना चाहिए।

Advertisement

वहीं स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस और गोस्वामी तुलसीदास की जयंती के उपलक्ष्य में वीरवार से तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज हुआ। मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज के सान्निध्य में आयोजित होने वाले इन तीन दिवसीय कार्यक्रमों का उद्देश्य देशभक्ति और नैतिक मूल्यों के प्रति युवाओं को जागरूक करना है।

उधर ग्राम स्वराज किसान मोर्चा और गौ किसान समृद्धि ट्रस्ट द्वारा भी गांव खावा स्थित शहीद मंगल सिंह खरेटा समाधि स्थल पर किसान भवन व गौभक्त हरफूल सिंह जाट जुलनीवाला गोशाला में शहीद उधम सिंह बलिदान दिवस श्रद्धा और देशभक्ति के भाव के साथ मनाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी शहीद उधम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा देश की आजादी में उनके अमूल्य योगदान को याद किया।

Advertisement
×