पीएम की माता पर टिप्पणी का मुद्दा भाजपा नेताओं की साजिश : गीता भुक्कल
बिहार में राहुल गांधी की वोट यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री की मां पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए पूर्व मंत्री और झज्जर की कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने इसे भाजपा और उसके नेताओं की सोची समझी साजिश का एक हिस्सा बताया है। उन्होंने कहा है कि सभी को पता है कि जिस गांधी परिवार ने देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दी हो वहां से किसी का इस तरह अपमान किया ही नहीं जा सकता। मुद्दों से घ्यान भटकाने के लिए ही भाजपा इस प्रकार के आरोप राहुल गांधी पर लगा रही है। पूर्व मंत्री झज्जर में अपने अावास पर मीडिया से बातचीत कर रही थी।
यहां उन्होंने एक बार फिर से झज्जर की हालत को बद से बदतर बताया। उन्होंने कहा है कि इस बार बरसात भी ज्यादा हुई और जलभराव को रोकने की दिशा में भी प्रशासनिक स्तर पर कोई काम नहीं हुआ है, जिसकी वजह से झज्जर की हालत काफी खराब है। हर जगर कूड़े के ढेर है, जलभराव है, पम्प सैट पूरी तरह से पानी निकालने के लिए लगाए नहीं गए है और अधिकारियों की निष्क्रियता की वजह से झज्जर भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने झज्जर शहर के एकमात्र स्टेडियम का नाम तो बदल दिया, लेकिन वहां की समस्याएं ज्यों की त्यों है। सरकार को बताना चाहिए कि स्टेडियम का नाम बदले जाने के बाद यहां पर काम क्यों नहीं हुआ और समस्याएं जस की तस क्यों है। सभी को पता है कि इसी जिले ने मुन भाकर, बजरंग पूनिया, अमन सहरावत जैसे खिलाड़ी दिए है।