ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

चार साल पहले लगी हाइड्रा लाइट अभी तक नहीं जली

हिसार, 29 जनवरी (हप्र) अर्बन एस्टेट में लगी हाईड्रा मास्क लाईट जो लाखों रुपये खर्च करके करीब चार साल पहले मार्केट को जगमग करने एवं चौराहे पर रोशनी के लिए लगाई गई थी वह पिछले चार साल से एक बार...
Advertisement

हिसार, 29 जनवरी (हप्र)

अर्बन एस्टेट में लगी हाईड्रा मास्क लाईट जो लाखों रुपये खर्च करके करीब चार साल पहले मार्केट को जगमग करने एवं चौराहे पर रोशनी के लिए लगाई गई थी वह पिछले चार साल से एक बार भी नहीं जली।

Advertisement

इस मास्क पोल के बारे मे यहां के दुकानदारों का कहना है कि लगने के बाद से यह मास्क लाईटें कभी जली ही नही। शुरू में कई बार शिकायत की लेकिन ठीक नहीं हुई, थकहार कर फिर शिकायत करना ही छोड़ दिया। पिछले दिनो ही मार्केट मे फैंसी लाईटे भी लगाई थी, उनमें से भी कई लाईटे बंद है। दुकानदारों ने नगर निगम से अपील की है कि इन लाइटों को तुरंत दुरुस्त की जाए।

Advertisement