पीजीआई भूखहड़ताल पर बैठी महिला कर्मी की तबीयत बिगड़ी
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत शामिल करने की मांग को लेकर पीजीआईएमएस के अनुबंधित कर्मचारियों की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान भूख हड़ताल पर बैठी एक महिला कर्मचारी की तबीयत बिगड़ गई और एंबुलेंस बुलाकर उसे पीजीआई इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां महिला की हालत में अब सुधार है। तीन महीनों से लगातार अनुबंधित कर्मचारी अपनी मांग को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई हैं। पीजीआई के अनुबंधित कर्मचारियों का कहना है कि जब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्पष्ट कर चुके हैं कि सभी विभागों में ठेका प्रथा खत्म की जा चुकी है और कर्मचारियों को एचकेआरएन के तहत शामिल किया जाएगा, तो पीजीआई प्रबंधन क्यों सरकार के आदेश का पालन नहीं कर रहा है।
पीजीआई के लगभग 1200 से अधिक अनुबंधित कर्मचारी हैं, जोकि एचकेआरएन में शामिल होने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। अनुबंधित कर्मचारियों ने साफ कहा कि जब तक पीजीआई प्रबंधन हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत अनुबंधित कर्मचारियों को शामिल नहीं करता है, तब तक उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी। इस मामले को लेकर पीजीआई प्रबंधन का कहना है कि सरकार को अवगत करा दिया गया है और जल्द ही कर्मचारियों की मांग को पूरा कर दिया जाएगा।