राई खेल स्कूल की जिम्नास्टिक टीम ने 7 मेडल जीतकर नेशनल में लहराया परचम
उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित ओपन सीनियर एक्रोबेटिक्स नेशनल चैंपियनशिप में खेल स्कूल, राई की जिम्नास्टिक टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर 7 कांस्य पदक अपने नाम किए और सीनियर तथा जूनियर दोनों वर्गों में टीम चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि नितिश, निशांत, अंशुल रियांशु, धृति, साक्षी व दीक्षा ने अपने भारवर्ग में मेडल जीते।
इसके अलावा लावन्या, विधि कुडू, ममता डागर और अनमोल ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंचकर खेल क्षमता का परिचय दिया। हालांकि ये खिलाड़ी मामूली अंतर से पदक से चूक गए लेकिन उनका प्रदर्शन नेशनल स्तर पर बेहद
सराहनीय रहा।
इस अवसर पर हरियाणा खेल विश्वविद्यालय, राई के कुलपति एवं उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी विद्यार्थियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।