पूनिया खाप का महासम्मेलन 15 को खरक पूनिया में, मुख्यमंत्री होंगे सम्मानित
शिक्षा को बढ़ावा देने, नशे पर रोक समेत कई अहम प्रस्ताव होंगे पारित
हिसार जिले के गांव खरक पूनिया में 15 नवंबर को दादा बाढ़ देव पूनिया जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य महासम्मेलन और मुख्यमंत्री सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में मुख्यमंत्री का विशेष रूप से सम्मान किया जाएगा। बुधवार को जींद में पत्रकारों से बातचीत में पूनिया खाप के राष्ट्रीय प्रवक्ता जितेंद्र छातर ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया करेंगे।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, रणवीर सिंह गंगवा, पूर्व मंत्री अनूप धानक समेत कई नेता भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं को आमंत्रित किया गया है। जब उनसे सांसद जयप्रकाश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी संपर्क नहीं हो पाया है, लेकिन जल्द ही उनसे संपर्क होने की उम्मीद है।
जितेंद्र छातर ने कहा कि पूनिया खाप अपने गोत्र के उन लोगों को पूनिया रत्न सम्मान से सम्मानित करती है जिन्होंने किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो। उन्होंने बताया कि खरक पूनिया गांव में खाप का चबूतरा बनाया जा रहा है, जिसे शिक्षा के केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा ताकि क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिल सकें।
महासम्मेलन में मुख्यमंत्री से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की विशेष गिरदावरी कराने और भविष्य में ऐसी स्थितियों से बचाव के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की जाएगी। इस अवसर पर नशा मुक्ति, शिक्षा को बढ़ावा और सामाजिक एकता से जुड़े प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। कार्यक्रम में पांच हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है।
