Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘एमरजेंसी के दौरान सरकार ने घाेंटा था मीडिया का गला’

आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आपातकाल के पीडि़तों को श्रद्धांजलि व सम्मान देने हेतु सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा फतेहाबाद के लघु सचिवालय परिसर में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन करने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आपातकाल के पीडि़तों को श्रद्धांजलि व सम्मान देने हेतु सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा फतेहाबाद के लघु सचिवालय परिसर में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा ने कहा कि आपातकाल के दौरान तत्कालीन सरकार ने मीडिया का गला घोंटने का प्रयास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस प्रयास के माध्यम से युवा पीढ़ी को उस दौर में लोकतंत्र को कुचलने के बाद देश में उपजे हालातों के बारे में सटीक जानकारी मिलेगी। साथ ही लोकतंत्र को पुन: स्थापित करने व संविधान की मर्यादा को बचाने वाले सत्याग्रहियों के संघर्ष के बारे में जानने का अवसर मिलेगा। उन्होंने लोकतंत्र के सत्याग्रहियों को नमन करते हुए कहा कि भारत में संविधान की रक्षा के लिए उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।

उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में सत्याग्रहियों के संघर्ष, प्रेस पर सेंसरशिप, नागरिक अधिकारों का हनन, संवैधानिक ढांचे पर हमला और मूल्यों का हनन, जन आंदोलन, वरिष्ठ नेताओं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई व लाल कृष्ण आडवाणी जैसे नेताओं को जेलों में बंद करना आदि घटनाओं को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित गया है। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विशेषकर युवाओं को उस दौर की सच्चाई से अवगत कराना और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। इस अवसर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अमित पंवार, जिला उपाध्यक्ष जगदीश राय शर्मा, जिला महामंत्री विकास ललोदा, मीडिया प्रभारी कंवल चौधरी, मंजीत शर्मा, विजय जांगड़ा, मनोनीत पार्षद पूनम सिंगला, गुलशन हंस, तरुण मेहता आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
×