सरकार आंदोलनरत किसानों की सभी मांगें शीघ्र करे पूरी : अनिरुद्ध
फसल बीमा क्लेम के मुद्दे पर संयुक्त किसान मोर्चा का धरना आज भी जारी रहा। धरने के सातवें दिन मंगलवार को बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता अनिरुद्ध चौधरी ने धरना स्थल पर आकर अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि भिवानी व चरखी दादरी जिला में 2023 में बीमित कपास फसल गुलाबी सुंडी की वजह से बर्बाद हो गई थी। तब बीमा कंपनी व कृषि विभाग के अधिकारियों ने क्रोप कटिंग के आधार पर खराबे का आंकलन करके 450 करोड़ रुपए की राशि फसल बीमा क्लेम के रूप में निर्धारित की थी। नियमानुसार इस राशि का भूगतान एक सप्ताह की अवधि में किसानों को होना चाहिए था लेकिन बीमा कंपनी ने सेटेलाइट आधारित फोटो के नाम पर नुकसान आंकलन का बहाना बनाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना नीति के नियमों की उल्लंघना करते हुए किसानों को यह बीमा क्लेम नहीं दिया। अधिवक्ता शीशराम, रामकुमार पावड़िया, रोडवेज युनियून लोहारू डिपो प्रधान जसवंत सिंह, उपप्रधान रमेश लांबा व सचिव जैनपाल ने भी धरने को समर्थन दिया।