मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘पदों को खत्म कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है सरकार’

हरियाणा गर्वमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की शाखा के राज्य सह सचिव अध्यक्ष संदीप सोरखी ने सरकार द्वारा किए गए रेशनेलाईजेशन की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि सरकार पदों को खत्म कर...
भिवानी में रेशनेलाईजेशन का विरोध करते कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

हरियाणा गर्वमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की शाखा के राज्य सह सचिव अध्यक्ष संदीप सोरखी ने सरकार द्वारा किए गए रेशनेलाईजेशन की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि सरकार पदों को खत्म कर कर्मचारियों व युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, जो कि बहुत ही निंदनीय है। वे आज तोशाम में आयोजित यूनियन की बैठक में बोल रहे थे। बैठक की अध्यक्षता ब्रांच प्रधान संदीप सिहाग ने की तथा मंच का संचालन ब्रांच सचिव दीवान द्वारा किया गया।

इस मौके पर राज्य सह सचिव संदीप सोरखी तथा जिला कोषाध्यक्ष विनोद तंवर भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि रेशनेलाईजेशन के विरोध तथा कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, नीजिकरण पर रोक, खाली पड़े पदों पर स्थायी भर्ती, पुरानी पेंशन बहाली, मैडिकल कैशलेस की सुविधा, एक्सग्रेसिया में लगाई गई शर्त हटाने सहित अन्य मांगों को लेकर 18 से 20 अगस्त तक यूनियन द्वारा अधीक्षक अभियंता बीएंडआर पीएच तथा इरिगेशन के माध्यम से एसीएस तथा ईआईसी को ज्ञापन सौंपे जाएंगे।

Advertisement

उसके पश्चात 6 सितंबर को प्रदर्शन करते हुए सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी को ज्ञापन सौंपा जाएगा तथा 13 सितंबर को मंत्री रणबीर गंगवा के आवास पर विरोध प्रदर्शन कर रेशनेलाईजेशन की नीति का विरोध किया जाएगा। इस मौके पर राज्य के पूर्व प्रधान धर्मबीर पंघाल, आईबी सोरखी के प्रधान प्रमोद, राज्य सह सचिव संदीप, जिला कोषाध्यक्ष विनोद तंवर, दीपक कुमार, सुनील कुमार, गोविंद सिंह, अमित कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement