Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने में सरकार पूरी तरह विफल : कादियान

भिवानी, 14 जुलाई (हप्र) हरियाणा कांग्रेस सेवा दल के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कादियान ने राज्य में किसानों के खेतों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने में भाजपा सरकार को पूरी तरह से विफल बताया। कादियान ने मांग...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भिवानी, 14 जुलाई (हप्र)

हरियाणा कांग्रेस सेवा दल के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कादियान ने राज्य में किसानों के खेतों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने में भाजपा सरकार को पूरी तरह से विफल बताया। कादियान ने मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द किसानों को उचित मुआवजा दे और उनके खेतों से बरसाती पानी की निकासी के लिए प्रभावी प्रबंध करे ताकि उन्हें आर्थिक मार से बचाया जा सके।

Advertisement

अशोक कादियान ने कहा कि किसानों के हित एवं उत्थान के लिए कार्य करने व उनकी प्रत्येक समस्या का समाधान करने का झूठा ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा सरकार की असलियत जमीनी स्तर पर देखी जा सकती है। जब सरकार के झूठे दावों व किसान विरोधी मंशा के चलते मानसून का सीजन शुरू होते खेत बरसाती पानी से लबालब है, क्योंकि सरकार व प्रशासन द्वारा खेतों से बरसाती पानी की निकासी के लिए कोई प्रबंध नहीं किए, जिसका खामियाजा अब किसानों को भुगतना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रोहतक लोकसभा सीट से सांसद दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व वाली पिछली कांग्रेस सरकार में किसानों के हित और उत्थान पर विशेष ध्यान दिया जाता था तथा अब भी हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा विभिन्न मंचों के माध्यम से किसान हितों की आवाज बुलंद कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद सरकार किसानों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही।

उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। कादियान ने कहा कि प्रदेश के किसान पहले से ही कई मुश्किलों का सामना कर रहे हैं और अब जलभराव की समस्या ने उनकी कमर तोड़ दी है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह तुरंत प्रभाव से खेतों से बरसाती पानी की निकासी के लिए उचित प्रबंध करे तथा जलभराव से बर्बाद हुई फसलों के लिए किसानों को उचित मुआवजा भी दे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने तुरंत कोई कदम नहीं उठाया तो किसानों का गुस्सा भड़क सकता है।

Advertisement
×