वैश्य एजुकेशन सोसायटी की गवर्निंग बॉडी ने संभाला कार्यभार
वैश्य एजुकेशन सोसायटी की नव-निर्वाचित गवर्निंग बॉडी के प्रधान विकास गोयल, उप-प्रधान अनिल कुमार बिन्दल, महासचिव राधेश्याम गर्ग और कोषाध्यक्ष पवन कुमार मित्तल खरकियां, पूर्व प्रधान नवीन कुमार जैन, राजेश नवल, आयुष जैन, दीपक गोयल व प्रवीण जिन्दल सहित पूरे पैनल ने सोमवार को सोसायटी कार्यालय में पहुंचकर औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर संस्था के सभी प्राचार्यों और कार्यालय अधीक्षक हरिनारायण दूबे ने बुके भेंटकर स्वागत किया। इससे पूर्व सभी पदाधिकारी पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर के निवास पर पहुंचे और उनसे शिष्टाचार भेंट की। संस्था के पदाधिकारियों ने चुनाव करवाने के लिए पूर्व मंत्री का आभार जताया। अध्यक्ष विकास गोयल ने कार्यभार ग्रहण के बाद पदाधिकारियों व प्राचार्यों के साथ बैठक कर संस्था की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि संस्था में नए कोर्स शुरू करने और विकास कार्यों पर विशेष जोर दिया जाएगा। साथ ही चेतावनी दी कि संस्था के हित में कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।