सजा के खिलाफ अपील करेंगे पूर्व प्राचार्य
चरखी दादरी (हप्र) : हाजिरी रजिस्टर में कटिंग कर गलत तरीके से सेलरी लेने के मामले में कोर्ट द्वारा सात साल की सजा पाने वाला पूर्व प्राचार्य राजमल सामने आया है। बुधवार को जारी एक वीडियो में उन्होंने कहा कि उसे गलत तरीके से फंसाया गया है। एफएसएल रिपोर्ट उनके हक में है, वे सेशन कोर्ट में अपील करेंगे, हाईकोर्ट जाना पड़ा तो वहां भी जाएंगे और न्याय के लिए लंबी लड़ाई लड़ेगे। बता दे कि बीते 14 फरवरी को चरखी दादरी अदालत ने हाजरी रजिस्टर में कटिंग कर गलत तरीके से सेलरी लेने के मामले में श्यामकलां के पूर्व हैडमास्टर को 7 साल की सजा सुनाई थी और उन्हें भिवानी जेल भेज दिया गया था। जहां वे चार दिन और चार रात रहे। उसके बाद उन्हें जमानत मिली है। जेल से बाहर आने के बाद वे कैमरे के सामने आए और उनका कहना है कि उन्हें पूरी तरह से गलत तरीके से फंसाया गया है। एफएसएल रिपोर्ट उनके हक में है और वे न्याय के लिए लड़ाई लड़ेंगे।