यूथ मैराथन के प्रथम विजेता को मिलेगा 50 हजार का इनाम
नशे के खिलाफ जनचेतना हेतु डबवाली में 24 अगस्त को आयोजित यूथ मैराथन के लिए पुरस्कारों की घोषणा की गयी है जिसके अंतर्गत ओवरऑल श्रेणी में प्रथम रहे प्रतिभागी को 50 हजार, द्वितीय को 37,500 और तृतीय को 25,000 का नकद इनाम मिलेगा। मैराथन में मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार यूथ मैराथन में विभिन्न आयु वर्गों के पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों को 6 लाख रुपये से अधिक के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। पुरुष व महिला विजेताओं को अलग-अलग नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा 21.1 किलोमीटर स्पर्धा में अंडर-18, 18 से 45, 45 से 60 और 60 प्लस आयुवर्ग श्रेणियों में विजेताओं को क्रमश: 10 हजार, 7,500 और 5 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे।
वहीं 10 किलोमीटर दौड़ में ओवरऑल विजेता को 25 हजार रुपये, दूसरे स्थान को 15 हजार रुपये और तीसरे स्थान को 10 हजार रुपये मिलेंगे। आयु वर्ग के हिसाब से अंडर-18, 18 से 45, 45 से 60 और 60 प्लस प्रतिभागियों को विजेता के रूप में 7,500, प्रथम रनर-अप को 5 हजार रूपये और द्वितीय रनर-अप को 3 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। प्रतिभागियों की आयु की गणना आयोजन की तिथि 24 अगस्त 2025 के अनुसार की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा जरी विज्ञप्ति के मुताबिक अब तक 15 हजार से ज्यादा प्रतिभागी पंजीकरण कर चुके हैं। यूथ मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को टी-शर्ट भी दी जाएगी।